संदेश

2025 में Vestige का Aircraft होगा

चित्र
 दोस्तों,     सोचने की हिम्मत तो करो, विश्व के 100 टॉप में शामिल भारत की नंबर वन कंपनी वेस्टिज मार्केटिंग प्रा. लि. अपना खुद का Aircraft राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर में चलाने जा रही है। दिल से मेहनत करो, अब हम सब उड़ान भरने वाले हैं वेस्टिज के साथ.. हर हर वेस्टिज - घर घर वेस्टिज।

Youth के लिए मैसेज - गौतम बाली सर

चित्र
 नमस्कार दोस्तों,        मैं बागुनन्दन आप सभी पाठकों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। आज मैं इस लेख पर  वेस्टिज के संस्थापक श्री गौतम बाली स र की स्पीच के बारे में बताने जा रहा हूँ जो उन्होंने देश के यूथ को संबोधित किया था ! तो चलिए शुरू करते हैं गौतम बाली सर की स्पीच - मैं यूथ के लिये एक ही मैसेज देना चाहूंगा I do remember. कि खैर अब तो मेरी उम्र 60 के लगभग हो गई है पर तब भी मैं 😀 यूथ मेरे अंदर अभी भी है Right. मैं एक बात कहना चाहूंगा कि जब मैं था 21-22 साल का,  जब मैं अपने लिए ढूंढ रहा था नौकरी और अपने लिए कैरियर, तो मेरा एक टारगेट था कि मैं वहां पे जाऊं जहाँ पे मुझे स्टेब्लिटी मिले, So इसीलिए मैंने चुनाव किया था उस टाइम पे एक फार्मासिटिकल कंपनी फाइजर,  जो आज के दिन पे वर्ल्ड की नंबर वन है। वो इसलिए चुनाव किया था कि अगर एक अच्छी और बड़ी कंपनी जो सफल कंपनी है उसके साथ रहूंगा तो मेरा कैरियर स्टेबल रहेगा। तो मेरा यूथ को यही कहना चाहूंगा कि आप वेस्टिज का चुनाव करें। बिकॉज वेस्टिज ने पिछले 17 साल में अपने आप को प्रूफ करके दिखाया है।  एक example नहीं हजारों example हमारे पास Yout

दीपक सूद सर की 3 बातें जो एक व्यक्ति को लीडर बनाती है।

चित्र
 नमस्कार दोस्तों,  सभी पाठकों को मैं बागुनन्दन क्रिसमस दिवस की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। आज मैं आप सभी वेस्टजियन्स के लिए दीपक सूद सर की 3 बातें बताने जा रहा हूँ, जो बहुत ही महत्वपूर्ण है। तो चलिए पढ़ते हैं -  दीपक सूद सर की स्पीच :   दोस्तों लीडर की 3 खूबियां होती है। जो लीडर बनाती है, 3 खूबियां अगर आपमें हैं तो आप लीडर बन जाएंगे। वो क्वालिटीज आपके अंदर होनी चाहिए, तो सबसे पहला है  1.  Who knows the way - यानी कि विजनरी आप वो व्यक्ति बनो जो फियूचर देख सकते हो। विजनरी हो, और जो आगे आने वाला कल भाप सको। खैर हम आने वाले कल में क्या होगा कोई कह नहीं जानता, but सोच के देखो बिल गेट्स से लेके, मार्क जुकरबर्ग से लेके कितने लोग इवेन कितने लीडर्स हिंदुस्तान में भी वो विजनरी हैं। धीरूभाई अंबानी जब उन्होंने अपनी कंपनी शुरू की तो वो भी एक विजनरी थे। उन्होंने ने भी सारे हिंदुस्तान को धीरे धीरे धीरे इकट्ठा करने लगे रिलायंस में, शेयर होल्डिंग पैटर्न के द्वारा, ये किस तरीके से लोगों को अपने पास जोड़ा, और एक विजन के तहत काम करने लगा। और धीरेधीरे आगे बढ़ने लगे। जो सबसे इम्पोर्टेन्ट क्वालिटी होत

पार्ट टाइम या फुल टाइम

 नमस्ते मेरा नाम बागुनन्दन है। मैं डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री से हूँ हमारे पास फुल टाइम, पार्ट टाइम काम है काम आप अपने समयानुसार कर सकते हो, चाहे आप स्टूडेन्ट हो या एम्प्लॉयर  वेतन: आप खुद तय कर सकते हो। अगर आपको काम की जरूरत है या आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसे इस काम की जरूरत है तो मुझे यहां मैसेज/व्हाट्सएप करें। मैं आपको कॉल करूँगा। मोबाइल नंबर- 9763279701

Vestige से घर बैठे सामान ऑर्डर कैसे करें?

चित्र
 नमस्कार, मैं बागुनन्दन हेम्ब्रम फ्रॉम झारखंड, आज मैं इस लेख के माध्यम से जानकारी दूंगा कि कैसे आप घर बैठे अपने एड्रेस पर वेस्टिज से सामान मांगा सकते हैं।  वह भी बिल्कुल Free. तो चलिए शुरू करते हैं - सबसे पहले VESTIGE POS एप्लिकेशन को ओपन करें, फिर चित्र में जैसे मैंने Order को गोलाकार किया है, उसको क्लिक करें। उसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर order का site ओपन हो जाता है। सबसे ऊपर Distributor ID को चेक करें, अगर पर्सनल ऑर्डर करना है तो आपका खुद का ID दिखायेगा, और अगर टीम में किसी और का ऑर्डर करना है तो उसका ID दीजिये। फिर उसके नीचे Name चेक करें । ध्यान रखें जिसका ID नंबर आपने है उसी का ही नाम शो करेगा। फिर उसके बाद 2 ऑप्शन है Self और Courier. तो यहां पर आपको Courier को चयन करना है। फिर उसके बाद Address दिखाएगा, जो आपने जोइनिंग के समय दिया था, अगर आप एड्रेस चेंज करना चाहते हो तो नीचे दिए Left Side में CHANGE ADDRESS पर क्लिक करके एड्रेस चेंज कर सकते हैं। जरूरत हो तो चेंज कीजिए  उसके बाद ORDER पर क्लिक कीजिए। जैसे ही आप ORDER पर क्लिक करते हैं तो आपके स्क्रीन पर कन्फर्म के लिए आप

Vestige में नए लोगों का जोइनिंग कैसे करें?

चित्र
Vestige में नए लोगों का जोइनिंग कैसे करें? नमस्कार,          मैं बागुनन्दन हेम्ब्रम VESTIGE MARKETING GYAN ब्लॉग में हार्दिक स्वागत करता हूँ। तो चलिये शुरू करते हैं- सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल द्वारा Play Store से VESTIGE POS एप को डाउनलोड कर लीजिए। फिर आपका ID/पासवर्ड से Login कर लीजिए। आप जैसे ही लॉगिन करते हैं तो आपके स्क्रीन पर नीचे दिए गए चित्र की तरह ओपन हो जाएगा। जैसे कि आपके सामने Add Distributor दिख रहा है। उस पर क्लिक कीजिए। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। तो सबसे पहले आपको Up line ID टाइप करने है जिसके नीचे आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते हो। Ok, xxxxxxxx डिजिट का ID नंबर डालने के बाद  राइट साइड में लिखा VALIDATE बटन को क्लिक करना है, आप जैसे ही क्लिक करते हैं तो आपके स्क्रीन पर उस व्यक्ति का नाम दिखाई पड़ता है, जिसका आप Upline ID दिए हो। 2. दूसरा आपको SELECT COUNTRY में राइट साइड का एरो बटन को क्लिक करके अपना कंट्री सेलेक्ट कीजिये। फिर OK का बटन दबा दीजिये। 3. Select one Download ID में Right Side के एरो बटन को क्लिक करके चॉइस ID सेलेक्ट करें या

पढ़ा लिखा होना भी रोजगार की गारंटी नहीं देता !

चित्र
 नमस्कार दोस्तों,        मैं बागुनन्दन हेम्ब्रम (झारखंड), आज के इस लेख में ZEE NEWS (मि. सुधीर चौधरी) की रिपोर्ट का उल्लेख कर रहा हूँ जो आपके लिए बहुत जरूरी है।  इस लेख को पढ़ने के बाद आप पूरी पूरी समझ चुके होंगे कि NETWORK MARKETING आपके लिए जरूरी क्यों है? ये कुछ दिन पहले की रिपोर्ट है। तो चलिए शुरू करते हैं। पढ़ाई करके भारी भरकम डिग्री हासिल करने वाले युवा भी नौकरी और योग्यता के अभाव में सफाई कर्मी, चपरासी, गार्ड और यहां तक की मच्छर मारने की नौकरी करने के लिए भी तैयार हैं।  वैसे तो कोई काम छोटा नहीं होता, किसी काम को कमतर करके नहीं आंकना चाहिए। लेकिन एक छात्र किसी विषय में बाकायदा ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने क्षेत्र से जुड़ा काम करने के बजाय सफाई कर्मी , चपरासी , गार्ड या मच्छर मारने की पद पर नौकरी करता है या यूं कहिए नौकरी करने पर मजबूर हो जाता है तो इससे देश को सबसे ज्यादा नुकसान होता है। और इस समय देश में ऐसा ही हो रहा है, स्थिति इतनी गंभीर है इसको समझने के लिए आपको उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिले के बारे में बताना चाहता हूं। पढ़ाई लिखाई डिग्री वाले गंदे नाले म